पर्यटन नगरी मनाली में ब्यास नदी के बीचों बीच फंसी एक युवती को अग्निशमन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है। वीरवार सुबह करीब 7:30 बजे अग्निशमन विभाग को युवती के नदी में फंसे होने की सूचना मिली। इसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवती को सुरक्षित बाहर निकाला गया। युवती नदी के बीच में कैसे पहुंची, इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। युवती पांव फिसलने से गिरी या उसने आत्महत्या का प्रयास किया। इसका पता नहीं चल पाया है।